Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में मची दहशत

दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि भूकंप के केंद्र से समुद्र में 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक लहरें उठने की संभावना है, हालांकि फिलहाल बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है।

भूकंप के तेज झटकों के कारण घर, इमारतें और दुकानें जोर से हिलने लगीं। दुकानों में रखा सामान नीचे गिर गया, जबकि कई जगहों पर फिश एक्वेरियम से पानी बाहर निकलता दिखाई दिया। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल फैल गया और वे सुरक्षित स्थानों की ओर भागते दिखे।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि यह भूकंप फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में आया, जिसका केंद्र लगभग 50 किलोमीटर की गहराई पर था। एनसीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है।

अभी तक जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2025 में फिलीपींस के सेबू द्वीप पर 6.9 तीव्रता के भूकंप से 72 लोगों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलीपींस ‘रिंग ऑफ फायर’ नामक क्षेत्र में स्थित है, जहां भूकंप आना आम बात है।

तेज झटकों के कारण अस्पतालों में भी अफरा-तफरी मच गई। कई जगहों पर मरीज, डॉक्टर और कर्मचारी इमारतों से बाहर निकलते दिखाई दिए। लोग डर के मारे चीखते-चिल्लाते हुए खुले स्थानों में पहुंच गए।फिलीपींस दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित एक द्वीपसमूह देश है, जो प्रशांत महासागर में इंडोनेशिया के उत्तर और वियतनाम के पूर्व में बसा है। यह देश 7,641 द्वीपों से मिलकर बना है, जिनमें लूजोन, मिंदानाओ और विसायास प्रमुख द्वीप हैं। इसकी राजधानी मनीला है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close