पंजाबी गायक राजवीर जवांदा का निधन, भावुक माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हुए शामिल

पंजाबी संगीत जगत के लोकप्रिय गायक राजवीर जवांदा का 8 अक्टूबर को सुबह 10:55 बजे निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश में हुए बाइक हादसे के बाद वे लंबे समय से मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को उनके पुश्तैनी गांव पोना (जगराओं) में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।अंतिम संस्कार में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। उन्होंने गायक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सीएम मान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि राजवीर जवांदा का पंजाब और पंजाबी संस्कृति के लिए योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, “पंजाबी मातृभाषा के मशहूर फनकार राजवीर जवांदा का निधन परिवार और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आज उनके गांव पोना में अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार के दुख में सहभागी बना। वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।सोशल मीडिया पर राजवीर जवांदा की अंतिम यात्रा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। परिवार ने उन्हें लाल पगड़ी पहनाकर अंतिम विदाई दी। पंजाबी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी मौजूद रहकर अपने प्रिय साथी को श्रद्धांजलि दी।