जुल्म करने वालों की ही आभारी मायावती को अखिलेश यादव ने दिया जवाब, कहा- सपा दलित-शोषित-वंचित के साथ

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य रैली का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उनके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कई आरोप लगाए।मायावती ने कहा कि सपा सरकार के दौरान BSP द्वारा बनवाए गए पार्कों के टिकट के पैसे रोक दिए गए थे, जिससे पार्कों की हालत खराब रही। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह पैसा जारी कर पार्कों की जर्जर स्थिति को ठीक करवाया।
रैली के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने इशारों में पलटवार करते हुए लिखा, “क्योंकि उनकी अंदरूनी सांठगांठ जारी है, इसीलिए वे जुल्म करने वालों के आभारी हैं।मायावती ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी सरकार में होती है, तब उन्हें PDA, कांशीराम जी की जयंती या पुण्यतिथि की याद नहीं आती। लेकिन सत्ता से बाहर होने पर सपा को संगोष्ठी करने की याद आती है।
उन्होंने अखिलेश यादव से सवाल किया कि अगर उन्हें कांशीराम जी का इतना आदर था, तो सपा ने अलीगढ़ मंडल में बनाए गए कासगंज जिले का नाम क्यों बदल दिया। उन्होंने आगे कहा कि BSP ने कांशीराम जी के नाम पर कई संस्थान और योजनाएं शुरू कीं, जिन्हें सपा सरकार में आते ही बंद कर दिया गया। मायावती ने इसे सपा के दोहरे चरित्र का उदाहरण बताया।