क्रिकेटर रिंकू सिंह और जीशान सिद्दीकी से वसूली की कोशिश, डी कंपनी के नाम पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है। दोनों से डी कंपनी के नाम पर धमकियां दी गईं। रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये और जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी।पुलिस जांच में सामने आया है कि इस मामले के पीछे आरोपी मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नवीद है, जिसे वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद से गिरफ्तार किया गया था। 1 अगस्त को उसे भारत को सौंपा गया। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पुलिस चार्जशीट के अनुसार, दिलशाद ने 5 फरवरी 2025 की सुबह 7:57 बजे रिंकू सिंह को पहला मैसेज भेजा था। संदेश में उसने खुद को रिंकू सिंह का प्रशंसक बताते हुए आर्थिक मदद मांगी थी। इसके बाद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने 9 अप्रैल की रात 11:56 बजे दूसरा मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था— “मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए, मैं समय और जगह बता दूंगा।
जब इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो 20 अप्रैल की सुबह 7:41 बजे दिलशाद ने एक और संदेश भेजा, जिसमें सिर्फ लिखा था “Reminder! D-Company.” इन धमकी भरे संदेशों के बावजूद रिंकू सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ कि दिलशाद ने जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी और 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, आरोपी के वकील का कहना है कि दिलशाद उस समय वेस्टइंडीज में था और पुलिस उसके खिलाफ ठोस डिजिटल सबूत, जैसे कि आईपी एड्रेस, पेश नहीं कर सकी है।
दिलशाद बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। पहले उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया, फिर इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर गिरफ्तारी संभव हो सकी।मुंबई पुलिस ने अब आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसके पीछे कोई संगठित गिरोह या नेटवर्क सक्रिय था।