Main Slideराष्ट्रीय

जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत: श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस ने कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने रंगनाथन को चेन्नई से पकड़ा। वह लंबे समय से फरार था और उस पर इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी चेन्नई पुलिस की मदद से की गई।छिंदवाड़ा पुलिस ने रंगनाथन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी थी कि आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

मामले की जांच मध्य प्रदेश पुलिस की सात सदस्यीय SIT कर रही है। जांच के दौरान टीम ने चेन्नई स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और कांचीपुरम की फैक्ट्री में तलाशी ली थी। इस कार्रवाई के बाद तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मा के प्लांट को सील कर दिया और कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।

बताया जा रहा है कि जहरीले कफ सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में कई बच्चों की किडनी फेल हो गई और अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मध्य प्रदेश, केरल सहित कई राज्यों ने Coldrif कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया। तमिलनाडु सरकार ने भी 1 अक्टूबर से इसकी बिक्री रोकने और बाजार से स्टॉक हटाने का आदेश दिया था।पुलिस की SIT तीन दिन पहले ही जांच के लिए चेन्नई पहुंची थी। टीम ने अशोक नगर थाना क्षेत्र से रंगनाथन को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसे कांचीपुरम के सुंगुवर्चत्रम ले जाया गया।

जांच में पाया गया कि Coldrif कफ सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मौजूद था। यह एक जहरीला रासायनिक पदार्थ है जिसका उपयोग औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। DEG के सेवन से किडनी फेल हो सकती है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ने इसी रसायन का उपयोग बच्चों के लिए बनाई गई इस दवा में किया था, जिससे 20 बच्चों की जान चली गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close