Main Slideधर्म

संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर फैली अफवाहों पर लगा विराम, एकांतिक वार्ता में खुद दी सफाई

नई दिल्ली। राधानाम के प्रचार-प्रसार में समर्पित संत प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। विभिन्न पोस्टों में दावा किया जा रहा था कि महाराज जी की तबीयत गंभीर है और वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही थीं, जिनमें उन्हें अस्पताल में इलाज के दौरान दिखाया गया।

हालांकि मंगलवार को श्रीराधा केलिकुंज आश्रम में आयोजित एकांतिक वार्ता के दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने खुद इन खबरों का खंडन किया और अपने स्वास्थ्य के बारे में स्पष्ट जानकारी दी।महाराज जी ने कहा – “हम तो तीन दिन से जोर से एकांतिक वार्ता कर रहे हैं”

कार्यक्रम के दौरान एक श्रद्धालु ने उनसे सवाल किया कि इंटरनेट पर उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराते हुए बोले – “जो लोग हमें अस्पताल में भर्ती बता रहे हैं, वे देख लें कि हम तो तीन दिन से बड़ी जोर से एकांतिक वार्ता कर रहे हैं। लोगों को वार्ता देखकर ही सच्चाई समझ आ जाएगी।”

इस दौरान उन्होंने भक्तों के सवालों के उत्तर दिए और अपने विचार साझा किए।

“ कलयुग में झूठ सच से तेज़ चलता है”अपने प्रवचन में संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि कलयुग में झूठ की गति सच से कहीं ज्यादा तेज़ हो गई है। उन्होंने कहा- “अब पता ही नहीं चलता कि लोग कब सच बोल रहे हैं और कब झूठ। यहां तक कि जहां विश्वास होता है, वहीं झूठ का प्रयोग किया जा रहा है। हमें इससे बचना चाहिए।” महाराज जी ने आगे कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन भी झूठ फैलाने का एक बड़ा माध्यम बन गया है-“हमें लगता है कि अब मोबाइल ही हमसे झूठ बुलवाता है।”

पदयात्रा अस्थायी रूप से स्थगित

बता दें कि कुछ कारणों से प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा को हाल ही में अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था। इसके बाद ही उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रम फैलना शुरू हुआ था। हालांकि एकांतिक वार्ता में महाराज जी के उपस्थित होने और स्वयं सफाई देने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे पूर्णतः स्वस्थ हैं और भक्तों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close