बिहार विधानसभा चुनाव: सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में जारी मंथन, चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीतिक दल इस मसले पर मंथन कर रहे हैं।
एनडीए में सीट शेयरिंग पर सभी की निगाहें एलजेपी के नेता चिराग पासवान पर टिकी हैं। पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को जब चिराग पहुंचे, तो पत्रकारों ने उनसे सीटों को लेकर सवाल किए। इस पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी बातचीत का शुरुआती दौर है और सही समय आने पर ही जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक सीटों पर अंतिम फैसला नहीं होता, कुछ कहना उचित नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में पेंच फंसा हुआ है और चिराग पासवान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी से लगातार बातचीत कर रहे हैं। वहीं, चिराग पासवान आज खगड़िया के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में अपने पिता और एलजेपी संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बार एनडीए और महागठबंधन दोनों ही चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।