Main Slideराष्ट्रीय

हरियाणा के एडीजीपी वाई. एस. पूरन ने चंडीगढ़ में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के एडीजीपी (ADGP) वाई. एस. पूरन ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सेक्टर-11 की बताई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटनाक्रम की जानकारी मिल सके।

जानकारी के अनुसार, एडीजीपी पूरन की पत्नी अमनीत पी. कुमार आईएएस अधिकारी हैं और इस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल में जापान दौरे पर हैं। प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच जारी है।एडीजीपी वाई. एस. पूरन 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं और अपनी ईमानदारी व कार्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक मौत से हरियाणा पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में गहरा शोक और स्तब्धता फैल गई है।

उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में नागरिक उड्डयन एवं भविष्य विभाग की कमिश्नर-सचिव के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उन्हें विदेशी सहयोग विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close