मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीन दिवसीय जापान दौरे पर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार से तीन दिन के जापान दौरे पर हैं। यह दौरा विकसित भारत और विकसित हरियाणा के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। 6 से 8 अक्तूबर तक सैनी टोक्यो और ओसाका में उच्च स्तरीय बैठकों और निवेशक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा विदेशी कंपनियों को हरियाणा में औद्योगिक साझेदारी और निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
मुख्यमंत्री सैनी जापान पहुंच चुके हैं और उनकी अध्यक्षता में हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल जापान सरकार के साथ बैठक कर चुका है। उन्होंने जापान के विदेश मामलों के राज्यमंत्री मियाजी ताकुमा से मुलाकात की और आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। सैनी ने हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 का न्यौता भी दिया।मुख्यमंत्री सैनी 9 अक्तूबर को लौटेंगे और उसी दिन दिल्ली हरियाणा भवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक और दोपहर 1 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सैनी ने यात्रा से पहले कहा कि 17 अक्तूबर को प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर सोनीपत में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में संकल्प पत्र के 42 वादे पूरे किए गए और 90 पर कार्य प्रगति पर है। राज्य की 19 लाख महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं और अब तक 25 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।
दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, 6 अक्तूबर को सैनी टोक्यो पहुंचकर जापान के विदेश मंत्रालय और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वे जेईटीआरओ, डेंसो, सुमितोमो, निसिन फूड्स और टोप्पन जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।
7 अक्तूबर को शिंकानसेन से ओसाका जाएंगे और वर्ल्ड एक्सपो 2025 में हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे। ओसाका में वे जापानी मेयरों और उद्योगपतियों के साथ निवेश बैठकें करेंगे और राज्य के औद्योगिक अवसरों को प्रस्तुत करेंगे।8 अक्तूबर को सैनी सुजुकी और कुबोटा संयंत्र का दौरा करेंगे और ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा हरियाणा को वैश्विक औद्योगिक साझेदारी और विदेशी निवेश के नए अवसरों से जोड़ने वाला मील का पत्थर साबित होगा।