Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान : क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस पर बम धमाका, 7 लोग घायल

क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। धमाके की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई और इसमें 7 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच विद्रोही समूह बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली है। ट्रेन उस समय पेशावर की ओर जा रही थी।जानकारी के अनुसार, बम धमाके के बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और पटरियों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है।

इससे पहले 7 अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन बाल-बाल बची थी, जब पटरी के पास रखा गया बम रेलगाड़ी के गुजरने के तुरंत बाद फटा। एक अन्य घटना में 4 अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने इंजन को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इन हमलों की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी।

जाफर एक्सप्रेस, जो पेशावर और क्वेटा के बीच चलती है, को इस साल मार्च में बीएलए ने हाईजैक कर लिया था। उस समय हथियारबंद विद्रोहियों ने 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था। विद्रोहियों ने बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास पटरियों में धमाके कर ट्रेन को रोका था। यह घटनाएं पाकिस्तान के रेल सुरक्षा और आंतरिक संघर्ष की गंभीर स्थिति को दर्शाती हैं

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close