Main Slideराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने विज्ञान भवन में ITI टॉपर्स को किया सम्मानित, 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा पहलों का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के शीर्ष छात्रों को सम्मानित किया और 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने ITI छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह की नई परंपरा शुरू की थी, और आज हम इसी परंपरा की एक और कड़ी का साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने भारत के कोने-कोने से जुड़े सभी युवा छात्रों को शुभकामनाएं दीं और यह समारोह देश में कौशल को दी जाने वाली प्राथमिकता का प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है और यह दिखाता है कि NDA सरकार नौजवानों और महिलाओं को कितनी प्राथमिकता देती है। उन्होंने भारत को ज्ञान और कौशल का देश बताते हुए कहा कि जब यह ज्ञान और कौशल देश की आवश्यकताओं से जुड़ते हैं, तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “भारत दुनिया के युवा देशों में से एक है और बिहार उन राज्यों में शामिल है जहां आबादी के अनुपात में सबसे ज्यादा युवा हैं। जब बिहार के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ता है, तो देश की ताकत भी बढ़ती है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाइक और स्कूटर पर GST में कमी से बिहार और देश के युवाओं को लाभ मिला है और यह उनके हित में एक सकारात्मक कदम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close