Main Slideप्रदेश

हरियाणा को अमित शाह की 1,126 करोड़ की सौगात: रोहतक में देश का सबसे बड़ा अमूल प्लांट शुरू, कुरुक्षेत्र में 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक और कुरुक्षेत्र दौरे के दौरान विकास की कई सौगातें दीं। शाह ने कुल 1,126 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए राज्य में तेज़ी से हो रहे विकास की सराहना की।

रोहतक में शाह ने आईएमटी में अमूल (साबर डेयरी) के देश के सबसे बड़े दूध, छाछ, मिठाई और योगर्ट प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में उन्होंने कामगारों को टूलकिट वितरित कीं और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी जारी की। शाह ने वर्चुअली पंचकूला में खादी ग्रामोद्योग आयोग कार्यालय, गोदाम और अन्य इकाइयों का भी उद्घाटन किया।

कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह में शाह ने 825 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने खेड़ी रामनगर, धेरडू, खेडावाली, दयालपुर और अरुआ गांवों में बने नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया। साथ ही जींद पुलिस लाइन के 84 आवास, नारनौल पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, और 11 नई परियोजनाओं के शिलान्यास की घोषणा की।

इस मौके पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिना खर्ची-पर्ची’ पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के अनुरूप हरियाणा चहुंमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।शाह ने कार्यक्रम के दौरान नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और कहा कि नया कानून आम नागरिक को न्याय के और करीब लाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close