Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं के समर्थन में कहा – “झुकना तो क्या, जरूरत पड़ी तो सिर भी कट सकता है”

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के कथित नकल प्रकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं का समर्थन किया है। बुधवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि युवाओं के हित में उन्हें किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटना चाहिए।

युवाओं के लिए अडिग समर्थन

सीएम धामी ने कहा,”प्रदेश के युवा गर्मी और धूप में अपनी मांगें रख रहे थे। कुछ लोगों को लग सकता है कि मैं उनकी मांगों के आगे झुक गया, लेकिन मैं कहता हूं, झुकना तो क्या, अगर जरूरत पड़ी तो सिर भी कट सकता है। ये युवा हमारे भविष्य हैं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले उनके और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच संवाद की कमी थी, लेकिन उन्होंने धरना स्थल पर जाकर संवाद स्थापित किया और उनकी मांगों को समझते हुए समाधान किया।मुख्यमंत्री ने 21 सितंबर को सामने आए नकल प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।पुष्कर सिंह धामी का यह बयान युवाओं के अधिकारों और पारदर्शिता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई अनुचित प्रभाव न हो और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच हो।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close