Main Slideखेल

ट्रॉफी विवाद में झुके नकवी, BCCI से मांगी माफी – लेकिन अड़ियल रवैया बरकरार

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ, देश के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को आखिरकार भारत के सामने झुकना पड़ा। ट्रॉफी विवाद और भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन्होंने बीसीसीआई से माफी मांगी है।

दरअसल, एशिया कप फाइनल में भारत से हार के बाद नकवी विनिंग ट्रॉफी लेकर मैदान से गायब हो गए थे। उनकी इस हरकत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थू-थू हुई और पाकिस्तान में भी उनकी आलोचना तेज हो गई। हाल ही में भारत के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने भी उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।

भारत ने पहले ही साफ कर दिया था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इसके बावजूद नकवी बार-बार ट्रॉफी सौंपने पर अड़े रहे, लेकिन उन्हें भाव न मिलने पर मैदान में ही अलग-थलग पड़ गए।

मामला यहीं नहीं थमा। 30 सितंबर को हुई एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान नकवी ने माफी तो मांगी, लेकिन साथ ही शर्त रख दी कि “अगर सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी दफ्तर आकर ट्रॉफी लेंगे, तो ही मैं उन्हें सौंपूंगा।बीसीसीआई ने इस पर दो टूक जवाब दिया—“क्या आपको लगता है कि भारतीय कप्तान आपके सामने आकर ट्रॉफी ले जाएंगे? ऐसा कभी नहीं होगा।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close