Main Slideराष्ट्रीय

चेन्नई: एन्नोर थर्मल पावर प्लांट हादसे में 9 मजदूरों की मौत, कई घायल

चेन्नई के एन्नोर इलाके में बुधवार को थर्मल पावर प्लांट के निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माण कार्य के दौरान अचानक 30 फीट ऊंचाई से स्टील का आर्च गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। मलबे में दबे मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

अवादी पुलिस आयुक्तालय ने बताया कि दुर्घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड के सचिव और TANGEDCO (तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम) के अध्यक्ष डॉ. जे. राधाकृष्णन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा—“एन्नोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर स्टील आर्च गिरने से 9 श्रमिकों की मौत हो गई है। मृतक मजदूर असम और आसपास के इलाकों से थे। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है।उन्होंने बताया कि BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close