Main Slideराष्ट्रीय

मंगलुरु में फिल्मी स्टाइल किडनैपिंग, बीच सड़क पर लूटा 1.5 करोड़ रुपए का सोना

दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु शहर में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में एक युवक का किडनैप कर उससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। यह वारदात 26 सितंबर की रात को हुई थी, लेकिन अब इसका CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स के कर्मचारी मुस्तफा अपने स्कूटर की डिक्की में गोल्ड बार लेकर जा रहा था। इसी दौरान, रात करीब 8:30 बजे दो बदमाश बाइक पर आए और उसकी बाइक रोककर बहस करने लगे। तभी अचानक एक कार मौके पर पहुंची और आरोपियों ने मुस्तफा को जबरन कार में बैठा लिया। इस बीच बाइक पर पीछे बैठा आरोपी मुस्तफा की स्कूटर लेकर फरार हो गया।

घटना शहर के व्यस्त कार स्ट्रीट इलाके में हुई, जहां कई वाहन गुजर रहे थे, लेकिन किसी ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस जांच में पता चला कि कुछ किलोमीटर दूर ले जाकर मुस्तफा को छोड़ दिया गया, जबकि बदमाश स्कूटर की डिक्की में रखे डेढ़ करोड़ के सोने के बार लेकर फरार हो गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहर की सड़कों पर अपराधी इस तरह बेखौफ कैसे लूटपाट कर सकते हैं? क्या कानून और पुलिस का डर अब अपराधियों के बीच खत्म हो गया है?

लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहीं तो जनता का पुलिस पर से विश्वास डगमगा सकता है। ऐसे में पुलिस को कड़े कदम उठाने होंगे, ताकि अपराधियों के बीच फिर से कानून का खौफ पैदा हो और आम लोगों को यह भरोसा मिले कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close