प्रदेशराष्ट्रीय

अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में भगदड़ से 39 की गई जान, मृतकों में आठ बच्चे भी शामिल

करूर (तमिलनाडु)। अभिनेता और तमिलगगा विजया (टीवीके) पार्टी प्रमुख विजय की करूर जिले में हुई रैली एक बड़े हादसे में बदल गई। रविवार शाम हुई भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और 16 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित करने की भी घोषणा की।

कैसे हुआ हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, भगदड़ शाम करीब 7:30 बजे मची, जब विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग दोपहर से ही मैदान में जुटे थे और अभिनेता-नेता की एक झलक पाने को उत्सुक थे। भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति बिगड़ने पर विजय ने अपना संबोधन रोक दिया।

मंत्री की आंखों से छलके आंसू

करूर अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश भावुक हो उठे और रो पड़े। उन्होंने कहा, “लोगों को बार-बार नियमों का पालन करने को कहा गया था, लेकिन इसका ध्यान नहीं रखा गया। यह घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।”

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

विजय बोले- इस घटना से मेरा दिल टूट गया है

करूर भगदड़ पर टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से कराह रहा हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आगे बोले कि मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

अमित शाह ने भी दी प्रतिक्रिया

अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की दुखद घटना से मुझे गहरा दुःख हुआ है। मैं इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया यह आग्रह

राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं। मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close