Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

ओडिशा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को मजबूत करते हुए स्वदेशी तकनीक से निर्मित लगभग 97,500 मोबाइल 4G टावरों का लोकार्पण किया, जिनमें 37,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इन टावरों से सुदूर, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 से अधिक संपर्कविहीन गाँवों को डिजिटल कनेक्टिविटी मिलेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी

पीएम मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन राज्य और जिले के प्रमुख आर्थिक केंद्रों को जोड़ते हुए यात्रियों को किफायती और आरामदायक सेवा प्रदान करेगी। इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

शिक्षा और कौशल विकास में निवेश

प्रधानमंत्री ने आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखी, जिससे अगले चार वर्षों में लगभग 10,000 नए छात्रों के लिए अध्ययन की क्षमता बढ़ेगी। इसके अलावा, उन्होंने तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करने के लिए ओडिशा सरकार की कई नई पहलों का भी शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे। पीएम मोदी का यह राज्य में छठा दौरा है, जून 2024 में ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मात्र 15 महीनों में उन्होंने राज्य में छह बार विकास परियोजनाओं और कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close