Main Slideराजनीति
तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा ‘जनशक्ति जनता दल’, चुनाव चिन्ह ‘ब्लैक बोर्ड’

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। उनकी नई पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ रखा गया है और चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ तय किया गया है।
तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पार्टी का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। हमारा मकसद संपूर्ण बदलाव और नई व्यवस्था का निर्माण है। हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।पोस्टर में तेज प्रताप ने महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें शामिल की हैं। हालांकि इसमें उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर नहीं है।