Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

हापुड़ में नशामुक्ति केंद्र का युवक निगल गया 29 चम्मच और 19 टूथब्रश, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक के पेट में 29 स्टील चम्मच और 19 टूथब्रश पाए गए। युवक को पेट में अत्यधिक दर्द की शिकायत पर देव नंदिनी अस्पताल लाया गया।

मामला क्या है?

युवक का नाम सचिन बताया जा रहा है। वह नशे का आदि था और परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन सचिन वहां नाखुश था और उसने गुस्से और विरोध के चलते कुल 29 चम्मच और 19 टूथब्रश निगल लिए।सचिन ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में खाना भी सही से नहीं मिलता था, जिससे उसे भूख लगती थी और इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।

डॉक्टरों की प्रतिक्रिया और ऑपरेशन

डॉक्टर श्याम कुमार ने मीडिया से कहा कि जब मरीज अस्पताल लाया गया तो उसके परिजनों ने बताया कि सचिन ने चम्मच और टूथब्रश निगल रखे हैं। जांच के बाद तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया।डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर सचिन के पेट से सभी धातु और प्लास्टिक की वस्तुएं बाहर निकाल दीं।डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि ऐसे मामले अक्सर उन लोगों में देखे जाते हैं, जिन्हें मनोवैज्ञानिक या मानसिक समस्याएं होती हैं।इतनी बड़ी संख्या में धातु और प्लास्टिक निगलने के बावजूद सचिन का जीवित रहना मेडिकल साइंस के लिए भी चमत्कार के समान है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर ऑपरेशन होने से युवक की जान बच गई।फिलहाल, सचिन की स्थिति स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close