Main Slideराजनीति

बिहार : पिछड़ो को लेकर महागठबंधन कर सकती है, ये तीन बड़ी घोषणाएं

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके मद्देनजर महागठबंधन आज यानी बुधवार शाम 4.0 बजे अति पिछड़ों को लुभाने के लिए बड़ा ऐलान करने वाला है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा करेंगे।

ये घोषणा की जा सकती है-

आरक्षण की सीमा को 65% बढ़ाना।

बढ़े हुए आरक्षण की सीमा को नौवीं अनुसूची में डालना।

नए सिरे से जातीय जनगणना कराना।

वहीं, पटना में आज 85 साल बाद कांग्रेस की कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे और वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति तय करेंगे।

इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

पटना में 85 साल बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी बैठक हो रही है। इससे पहले 1912, 1922 और 1940 में हो चुकी है। आजादी के बाद यह पहली बार है जब यहां सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। बैठक में भाग लेने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को पटना पहुंच गए हैं। खरगे के साथ कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी बैठक में हिस्सा लेने पटना पहुंच चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close