Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

संभल में दिनदहाड़े महिला टीचर पर एसिड अटैक, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूटी सवार युवक ने दिनदहाड़े एक निजी स्कूल की महिला टीचर पर एसिड फेंककर हमला किया। इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला का लगभग 25 से 30 प्रतिशत शरीर झुलस गया है।

स्कूल से लौटते वक्त हमला

घटना नखासा थाना क्षेत्र के गांव देहपा की है। मंगलवार को जब महिला टीचर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी स्कूटी पर आए युवक ने बीच सड़क पर उसके चेहरे और पेट पर एसिड डाल दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि महिला मौके पर ही गिर पड़ी। राहगीरों ने किसी तरह उसे घर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।जानकारी के मुताबिक पीड़िता की करीब डेढ़ महीने बाद शादी होने वाली थी। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन इस वारदात ने सब कुछ बदल दिया। चेहरा झुलसने की वजह से महिला मानसिक रूप से भी बेहद परेशान है।

पुलिस और डॉक्टर का बयान

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता 25 से 30 प्रतिशत झुलस गई है और उसका इलाज जारी है।दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। लोगों का कहना है कि यह वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। अभिभावकों में डर है कि कहीं उनके बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं न हो जाएं। फिलहाल, पुलिस पर दबाव है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले करे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close