आजम खान को लेने पहुंचे बेटे के 25 गाड़ियों के काफिले पर पुलिस ने किया चालान

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद सपा नेता आजम खान को लेने उनके बेटे के नेतृत्व में 25 गाड़ियों का काफिला पहुंचा। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की और सभी 25 वाहनों का चालान किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि इन गाड़ियों पर नो पार्किंग उल्लंघन के तहत कुल 73,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
एक समय था जब आजम खान यूपी में सपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे। मुलायम सिंह यादव की सरकार में उनकी शक्ति और प्रभाव काफी ज्यादा था। लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़ती गई और वह जेल में बंद हो गए।आजम खान की रिहाई का रास्ता फिलहाल साफ हो गया है, लेकिन जानकार मानते हैं कि जेल से बाहर भी उनका जीवन पहले जैसा आसान नहीं होगा।
बसपा में जाने की अटकलें
सूत्रों की मानें तो आजम खान सपा और अखिलेश यादव की बेरुखी से नाराज होकर बसपा ज्वाइन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित होगा, और इसी अवसर पर आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।







