Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली के नेशनल म्यूजियम से ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका चोरी, प्रोफेसर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय (नेशनल म्यूजियम) से मशहूर ‘डांसिंग गर्ल’ की रेप्लिका चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है।

घटना शनिवार दोपहर करीब 2:40 बजे की है। म्यूजियम की अनुभव गैलरी से डांसिंग गर्ल की रेप्लिका गायब मिली, जिसके बाद तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान परिसर के अंदर ही एक शख्स को पकड़ा गया और उसके पास से रेप्लिका बरामद कर ली गई।

पुलिस को सौंपा आरोपी

सीआईएसएफ ने तुरंत ड्यूटी स्टाफ को घटना की जानकारी दी और आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रोफेसर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने रेप्लिका चुराने की कोशिश क्यों की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close