Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को करेंगे संबोधित, जीएसटी नई दरों पर हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी किस विषय पर बात करेंगे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका संबोधन जीएसटी की नई दरों से संबंधित हो सकता है।कल यानी 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन, जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी का मुख्य फोकस इसी दिशा में होगा।

जीएसटी की नई दरों के फायदे और इसका आम जनता पर असरवोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संदेश। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उपाय। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की चुनौतियों और उसे सामना करने के कदम। पीएम मोदी पहले भी जीएसटी सुधार के लाभ बता चुके हैं। अब जीएसटी की नई दरें लागू होने में केवल कुछ ही घंटे बाकी हैं, इसलिए प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि उनका संबोधन इसी विषय पर केंद्रित रहेगा।3 सितंबर 2025 को जीएसटी परिषद ने 12% और 28% के स्लैब को हटाकर 5% और 18% के स्लैब को मंजूरी दी।इसके अनुसार, 12% और 28% स्लैब अब खत्म हो जाएंगे।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह सुधार आम लोगों की जिंदगी को आसान और राहतपूर्ण बनाने के लिए किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close