धनुष स्टारर इडली कढ़ाई का ट्रेलर रिलीज, परिवार, परंपरा और महत्वाकांक्षा की कहानी

मुंबई। शनिवार शाम जारी हुए धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म इडली कढ़ाई के ट्रेलर ने दर्शकों को एक सशक्त और भावनात्मक कहानी की झलक दी। फिल्म की कथा परिवार, परंपरा और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के बीच टकराव को बखूबी उभारती है।
कहानी का केंद्र है मुरुगन (धनुष), जिसके पिता स्थानीय लोगों की पसंदीदा इडली शैक चलाते हैं। जहां पिता पीढ़ियों से पारंपरिक तरीकों पर अड़े हैं, वहीं मुरुगन आधुनिकता और कार्यकुशलता की ओर बढ़ना चाहता है। वह होटल मैनेजमेंट में कदम रखता है और अश्विन (अरुण विजय) के अधीन काम करके सफलता भी पाता है। लेकिन यही कदम पिता-पुत्र के रिश्ते में दरार डाल देता है।
दो मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत मुरुगन और उसके पिता के बीच इडली ग्राइंडर खरीदने को लेकर हुई बहस से होती है। पिता को डर है कि मशीन पारंपरिक स्वाद को बिगाड़ देगी, जबकि मुरुगन इसे आधुनिक जरूरत बताता है। धीरे-धीरे तनाव गहराता है। मुरुगन जब होटल बिज़नेस में जाता है, तो मुनाफा बढ़ता है, लेकिन घर पर खटास आ जाती है। कहानी तब मोड़ लेती है जब अश्विन मुरुगन के साथ विश्वासघात करता है। अब उसे न केवल अपने पिता की दुकान बचानी है, बल्कि परिवार की विरासत और मूल्यों के लिए भी लड़ना है।
फिल्म में निथ्या मेनन और शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी, जबकि सत्यराज, आर. पार्थिबन, समुथिरकानी और राजकिरण सहायक किरदार निभा रहे हैं। इडली कढ़ाई का लेखन, निर्देशन और सह-निर्माण खुद धनुष ने वंडरबार फ़िल्म्स के बैनर तले किया है, वहीं डॉन पिक्चर्स भी इसके निर्माता हैं। संगीत जीवी प्रकाश का है।यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और तेलुगु में इडली कोट्टू नाम से भी उपलब्ध होगी।