महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का X अकाउंट हैक

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट शेयर किए। हालांकि कुछ समय बाद ये सभी पोस्ट हटा दिए गए और अकाउंट बहाल कर दिया गया।
भारत में साइबर अपराध के बढ़ते मामलेभारत में साइबर हमलों और हैकिंग की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे हर साल हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX से $230 मिलियन की हैकिंग BSNL डेटा ब्रेक स्टार हेल्थ से 7.24 TB डेटा लीकइन हमलों ने खासतौर पर टेलीकॉम, फाइनेंस, हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर को निशाना बनाया। विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 में AI-पावर्ड स्कैम्स और रैनसमवेयर और तेजी से बढ़ सकते हैं।
साइबर अपराध क्यों बढ़ रहे हैं?
डिजिटल ट्रांजैक्शंस (UPI आदि) का तेजी से बढ़ना
AI और ऑटोमेशन का दुरुपयोग
जियोपॉलिटिकल तनाव, खासकर पाकिस्तान-लिंक्ड हैकर ग्रुप्स की सक्रियता
लोगों को कैसे बचना चाहिए?
संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें
मजबूत और यूनिक पासवर्ड इस्तेमाल करें
किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
सरकार की कोशिशें
सरकार ने 14C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) और CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team)जैसे तंत्रों के जरिए साइबर अपराध से निपटने की कवायद तेज की है। हालांकि, विशेषज्ञ मानते हैं कि जनजागरूकता बढ़ाना ही सबसे बड़ा हथियार है।
यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो। अतीत में भी कई बड़े राजनेताओं और सरकारी संस्थानों के अकाउंट साइबर हमलों का शिकार हो चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि नेताओं को अपने डिजिटल सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और मज़बूत करने की ज़रूरत है।