Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
यूपी में TET फीस पर सीएम योगी का बड़ा बयान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को लेकर अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने स्पष्ट किया है कि TET परीक्षा शुल्क में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौजूदा फीस संरचना को ही बरकरार रखा जाए।
1700 रुपये तक बढ़ाने की थी चर्चा
पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि TET आवेदन शुल्क को 600 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये किया जा सकता है। अगर ऐसा होता, तो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कुल 3400 रुपये चुकाने पड़ते।हालांकि अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अभ्यर्थियों को राहत मिली है। उन्हें पहले की तरह ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 600–600 रुपये, यानी कुल 1200 रुपये फीस देनी होगी।