Main Slideराजनीति

राजद से दूरी बनातीं दिखीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, लालू-राबड़ी-तेजस्वी की हटाई फोटो; कई नेताओं को किया अनफॉलो

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और पार्टी नेता रोहिणी आचार्य इन दिनों संगठन और परिवार से दूरी बनाती नज़र आ रही हैं। संजय यादव को लेकर किए गए विवादित पोस्ट के बाद उन्होंने लंबे समय तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखा था। अब जब अकाउंट दोबारा पब्लिक हुआ है तो उसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।रोहिणी ने RJD के तमाम नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल से लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ लगी तस्वीर भी हटा दी है और उसकी जगह अपनी अकेले की तस्वीर लगाई है।

नेताओं को अनफॉलो, फोटो बदली

सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी आचार्य ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से RJD समेत सभी 58 नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। पहले वह 61 प्रोफाइल फॉलो करती थीं, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 3 रह गई है। खास बात यह है कि ये तीनों लोग राजनीति से जुड़े नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने दिनभर अकाउंट को प्राइवेट रखकर शाम तक फिर से पब्लिक कर दिया।

विवाद की वजह क्या है?

पूरा विवाद 18 सितंबर 2025 की एक पोस्ट से शुरू हुआ। उस दिन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने पार्टी के अंदरूनी मतभेद उजागर करते हुए तेजस्वी यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव पर निशाना साधा था। पोस्ट में उन्होंने संजय यादव को “सबस्टैंडर्ड” यानी निम्न स्तर का व्यक्ति बताया था। हालांकि विवाद बढ़ने पर रोहिणी ने वह पोस्ट डिलीट कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close