
नई दिल्ली/गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे भावनगर, धोलेरा और लोथल में समुद्री और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा ‘समुद्र से समृद्धि’ के विज़न पर केंद्रित होगा।
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे भावनगर पहुंचेंगे, जहां वे एक भव्य रोड शो से अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इसके बाद जवाहर मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने X पोस्ट में लिखा—“आज, 20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूँगा। 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिनसे पूरे देश को लाभ होगा।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी पीएम मोदी के स्वागत में एक विशेष गीत साझा किया। उन्होंने लिखा कि यह गीत नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा और जनता से उनके गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।भावनगर में प्रधानमंत्री 1.5 लाख करोड़ रुपये की शिपिंग और समुद्री परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही शहर को 100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) की प्रगति की समीक्षा करेंगे। 4,500 करोड़ रुपये की लागत वाली यह महत्वाकांक्षी परियोजना भारत की प्राचीन समुद्री परंपरा और शक्ति को प्रदर्शित करती है। यह पहल प्रधानमंत्री के “विरासत भी, विकास भी” दृष्टिकोण का सशक्त उदाहरण मानी जा रही है।