बुमराह को अगले मैच में न खिलाओ, इशारों-इशारों में गावस्कर ने कर दी पाकिस्तान बेइज्जती

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम सुझाव दिया है। उनका मानना है कि बुमराह को न केवल ओमान के खिलाफ, बल्कि सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भी आराम दिया जाना चाहिए, ताकि वे पूरी तरह तरोताज़ा होकर बड़े मुकाबले के लिए उतरें।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है। इसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी सुपर-4 में क्वालीफाई किया। भारत सुपर-4 में 21 सितंबर को पाकिस्तान, 24 को बांग्लादेश और 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
गावस्कर ने कहा कि ओमान के खिलाफ भारत को बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव कर कुछ खिलाड़ियों को अवसर देना चाहिए, ताकि वे आगामी कड़े मैचों से पहले अभ्यास कर सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका मिलना चाहिए।
बुमराह पर बोलते हुए गावस्कर ने कहा कि उन्हें सुपर-4 के शुरुआती मैचों में आराम देना चाहिए और फाइनल के लिए पूरी तरह फिट रखना चाहिए। उनके मुताबिक, टीम प्रबंधन को गेंदबाजों की बजाय बल्लेबाज़ों को तैयार करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से नहीं बल्कि श्रीलंका से होगा। उनकी यह भविष्यवाणी क्रिकेट प्रशंसकों और खासतौर पर पाकिस्तान समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।