Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

दिल्ली छात्र संघ चुनाव में लहराया भगवा परचम, 4 में से 3 सीटों पर ABVP का कब्जा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शानदार जीत दर्ज की। केंद्रीय पैनल की चार में से तीन सीटों पर ABVP का कब्ज़ा रहा, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) केवल एक सीट जीत सका।चुनाव में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने वोट डाले। इस तरह मतदान प्रतिशत 39.36% रहा। कुल 21 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में किस्मत आज़माई, लेकिन मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच ही केंद्रित रहा।

अध्यक्ष: आर्यन मान (ABVP) ने जोसलिन नंदिता चौधरी (NSUI) को हराया।
उपाध्यक्ष: राहुल झांसला (NSUI) ने गोविंद तंवर (ABVP) को शिकस्त दी।
सचिव*: कुणाल चौधरी (ABVP) ने कबीर (NSUI) को हराया।
संयुक्त सचिव: दीपिका झा (ABVP) ने लवकुश भड़ाना (NSUI) को मात दी।

चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ABVP को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत युवाओं के “राष्ट्र प्रथम” विचार में अटूट विश्वास का प्रतीक है और इससे छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने की यात्रा और तेज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close