दिशा पाटनी फायरिंग केस: दो नाबालिग शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी धमकी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। करीब एक हफ्ते पहले बराड़ गैंग और गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े पांच शूटरों ने उनके घर पर 10 राउंड फायरिंग की थी। घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर आ गई थी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मामले की निगरानी कर रहे थे। कुछ दिन पहले यूपी पुलिस की शूटरों से मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए थे। अब ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले से जुड़े दो नाबालिग शूटरों को गिरफ्तार किया है।
इसी बीच, शूटरों के एनकाउंटर से बौखलाए गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस को खुली धमकी दी है। उसने लिखा, “हमारे जो दो शूटर्स मारे गए, हम इसका बदला लेंगे। यह हमारे लिए बड़ी क्षति है। वे ढेर नहीं हुए, बल्कि शहीद हुए हैं। हम ऐसा कदम उठा सकते हैं जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा सतर्क हो गई हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि गिरफ्तारी और जांच के बाद आगे क्या कार्रवाई होती है।