Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नीरज बवाना के पिता गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश-हथियार बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के पिता प्रेम सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आउटर नॉर्थ जिले की पुलिस ने देर रात अलग-अलग ठिकानों पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 39 जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस ने छापेमारी में 50 लाख रुपये नकद, सवा किलो सोना, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो, चार कट्टे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए।

संगठित अपराध पर शिकंजा

दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए यह कार्रवाई 18 सितंबर की रात को की गई। दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में एक साथ दबिश दी गई। पुलिस का मुख्य लक्ष्य बवाना गैंग की आर्थिक और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना था।

तिहाड़ में बंद है नीरज बवाना

फिलहाल नीरज बवाना 2015 से तिहाड़ जेल में हत्या के एक मामले में बंद है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी और कई गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले लंबित हैं। जांच एजेंसियों का मानना है कि उसके गिरोह के पास अब भी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और संपत्ति मौजूद है, जिनका इस्तेमाल आपराधिक वारदातों में किया जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close