Main Slideराष्ट्रीय

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग पर मचा हंगामा, मुंबई-Delhi में दिखा जबरदस्त क्रेज़

नई दिल्ली। भारत में Apple की iPhone 17 सीरीज आखिरकार लॉन्च हो गई है। इस बहुप्रतीक्षित फोन के लिए शुक्रवार (19 सितंबर) को मुंबई और दिल्ली के आधिकारिक Apple स्टोर्स के बाहर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

मुंबई में अफरा-तफरी और हाथापाई

मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर सुबह से ही हजारों लोग लाइन में खड़े थे। कई ग्राहक तो रातभर स्टोर के बाहर डटे रहे। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई। सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्राहकों का उत्साह

स्टोर से सबसे पहले iPhone 17 खरीदने वाले ग्राहकों में शामिल अमन चौहान ने बताया “मैंने iPhone 17 Pro Max खरीदा है, एक 256GB और दूसरा 1TB वेरिएंट। रात 12 बजे से लाइन में खड़ा था और आखिरकार मुझे मिल गया। इसका नया नारंगी कलर और फीचर्स शानदार हैं।वहीं, एक अन्य ग्राहक इरफान ने कहा “मैं खासतौर पर नारंगी रंग का iPhone 17 Pro Max लेने आया हूं। रात 8 बजे से इंतजार कर रहा था। इस बार कैमरा, बैटरी और डिजाइन काफी बेहतर हैं।

दिल्ली में भी लंबी कतारें

मुंबई के साथ-साथ दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। यहां भी लॉन्च के दिन से ही iPhone 17 सीरीज की आधिकारिक बिक्री शुरू हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close