सम्पन्न हुआ टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड्स समारोह, फिल्म, कार्पोरेट व शिक्षा जगत की हस्तियों का उमड़ा हुजूम

मुंबई। टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन 16 सितंबर को मुंबई में किया गया। इस प्रतिष्ठित समारोह का निर्देशन बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों के साथ-साथ कॉर्पोरेट और शिक्षा जगत के दिग्गजों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को खास बना दिया। केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।
इस अवसर पर बॉलीवुड से जुड़े कई नामचीन चेहरे नज़र आए, जिनमें मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर, कॉमेडियन सुनील पाल, पद्मश्री जसविंदर नरूला, अभिनेत्री शीवा राणा, अभिनेत्री आसमा सैयद, प्रसिद्ध पार्श्वगायक देबोजीत साहा, संगीतकार अंजान भट्टाचार्य, संतोख सिंह, अभिनेता राजकुमार कनौजिया, लेजेंडरी एक्टर पंकज बेरी व रवि झांकाल, मोहक त्रिपुरी, अभिनेत्री व समाजसेवी संगीता कपूरे, और अंतरराष्ट्रीय हीलर प्रदीप चांदीरमानी शामिल रहे।
वहीं कॉर्पोरेट और समाजसेवा जगत से वित्त विशेषज्ञ परेश बांगर, जगमोहन अरोड़ा, एडवोकेट स्नेहा सिंह, समाजसेवी अमित भाटी,राजेश सिंह दयाल, नलिन सिंह, अंतर्राष्ट्रीय लेखक विवान कारुलकर, और कॉर्पोरेट दिग्गज चक्रवर्तुला रमनाचार्य सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजर रितु सिंह और कार्यक्रम निदेशक दुष्यंत प्रताप सिंह सहित आयोजक टीम ने किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित हस्तियों की उपलब्धियों और विविधताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा “यह अवॉर्ड फंक्शन मेरे दिल और परिवार के बेहद करीब है।इस अवसर पर विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजीराव बाविस्कर और राजस्थान की रॉयल फैमिली की सदस्य एवं अवार्ड की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती प्रतिमा तोतला भी विशेष रूप से मौजूद थीं।यह समारोह टॉप 50 इंडियन आइकन अवार्ड का पांचवां संस्करण था। इससे पहले भी इस मंच पर देश-विदेश के उन दिग्गज भारतीयों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर न केवल समाज, बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।