Main Slideराजनीति

वोट चोरी विवाद पर गरमाई सियासत, राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में “वोट चोरी” का मुद्दा उठाने और चुनाव आयोग पर निशाना साधने के बाद अब यह विवाद और तेज हो गया है। राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा जवाब दिया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की बार-बार की हार ही उनकी हताशा और निराशा को दिखाती है। ठाकुर ने कहा, “राहुल गांधी की आदत गलत और निराधार आरोप लगाने की बन गई है। जब चुनाव आयोग उनसे सबूत या शपथ पत्र मांगता है तो वो पीछे हट जाते हैं। आरोप लगाने के बाद माफी मांगना और कोर्ट से फटकार खाना उनकी आदत बन गई है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम फोड़ने का दावा करते हैं, लेकिन नतीजा सिर्फ “फुलझड़ी” जैसा होता है।ठाकुर ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब तक लगभग 90 चुनाव हार चुकी है, जिससे उनकी बौखलाहट लगातार बढ़ रही है।

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने भी राहुल गांधी के बयानों को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठ बोलते हैं, लेकिन संवैधानिक और तकनीकी प्रक्रिया का पालन करने से बचते हैं। अगर वो आत्मचिंतन करें कि उन्हें कम वोट क्यों मिले, तो शायद आगे बढ़ सकें। वहीं, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने इसे राहुल गांधी का “दिवालियापन” करार दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को न ED पर विश्वास है, न CBI पर, न चुनाव आयोग पर और न ही जनता पर। यही कारण है कि देश की जनता उन्हें सीरियसली नहीं लेती और बार-बार किनारे बिठा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close