दिशा पाटनी फायरिंग केस: गोल्डी बराड़ गैंग का प्लान, दो शूटर ढेर, बाकी की तलाश जारी

बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अब इस केस में गोल्डी बराड़ गैंग का कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, इस हमले का पूरा प्लान गैंग के पांच शूटरों ने तैयार किया था। इनमें से दो की मौत पुलिस एनकाउंटर में हो चुकी है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है।
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा की साजिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने हैंडलर के जरिए पांच शूटरों को बरेली भेजा था। ये शूटर 11 सितंबर को बरेली पहुंचे और पंजाब होटल में ठहरे। उसी दिन एक शूटर की तबीयत बिगड़ने पर वह वापस लौट गया। इसके बाद चार शूटरों ने दिशा पाटनी के घर पर रेकी की।पुलिस जांच में सामने आया कि स्प्लेंडर बाइक पर नकुल और विजय सवार थे, जबकि सफेद अपाचे बाइक पर अरुण और रविंद्र बैठे थे। 12 सितंबर को भी ये चारों शूटर घर पहुंचे थे। फायरिंग करने वाला शूटर रविंद्र था।
सीसीटीवी से मिली सुराग
पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए 2,000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी के आधार पर शूटरों की पहचान और लोकेशन का सुराग मिला। फरार नकुल और विजय की तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। 12 सितंबर को दिशा पाटनी के घर पर हुई इस गोलीबारी में 10 से ज्यादा राउंड फायर किए गए थे। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में एनकाउंटर करते हुए अरुण और रविंद्र को ढेर कर दिया। पुलिस टीम को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।