Main Slideप्रदेश

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में मतदान की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनता को लुभाने वाले बड़े-बड़े ऐलान कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर महीने 1,000 रुपये भत्ता देने का वादा किया।

रोजगार सृजन का लक्ष्य

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कहा, “नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। अगले पाँच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवसर तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही, युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी या स्वरोजगार हासिल कर सकें।

किन्हें मिलेगा 1,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ का विस्तार किया गया है। अब इस योजना का लाभ केवल इंटर पास ही नहीं, बल्कि कला, विज्ञान और वाणिज्य से स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियां भी उठा सकेंगे।लाभार्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।वह आगे किसी कोर्स में अध्ययनरत न हो।उसका कोई स्वरोजगार न हो और न ही सरकारी/निजी/गैर-सरकारी क्षेत्र में नौकरी हो।ऐसे युवाओं को दो साल तक प्रतिमाह 1,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि युवा इस राशि का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रशिक्षण के लिए करेंगे।सीएम नीतीश ने कहा, “इस दूरदर्शी कदम का मकसद है कि बिहार के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें। राज्य और देश की प्रगति में वे अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close