बिहार अधिकार यात्रा’ में तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज, मोकामा में घोड़े पर चढ़कर दिया संदेश

मोकामा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के जरिए जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 16 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा के दौरान उन्होंने पटना, नालंदा और जहानाबाद में लगातार रैलियां की हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं उनकी मोकामा विधानसभा में घोड़े पर सवार एंट्री ने। यह क्षेत्र पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है, जहां तेजस्वी ने घोड़े पर चढ़कर शक्ति प्रदर्शन किया और अपने समर्थकों का उत्साह बढ़ाया।
बख्तियारपुर से बेगूसराय जाते वक्त तेजस्वी ने बाढ़ और मोकामा के बीच अपने ‘रथ’ से उतरकर घोड़े की सवारी की। सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तेजस्वी समर्थकों के बीच आशीर्वाद लेते दिखे और उनके पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम नजर आया। उनके इस अलग अंदाज ने यात्रा को और चर्चित बना दिया।
नीतीश कुमार पर निशाना
तेजस्वी ने अपनी यात्रा की शुरुआत पटना के मसौढ़ी से की थी, हालांकि शुरुआती योजना जहानाबाद से शुरुआत करने की थी। पहले ही दिन उन्होंने पटना, नालंदा और जहानाबाद की पांच रैलियों को संबोधित किया। नालंदा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है में तेजस्वी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने नारा दोहराया,दो हजार पांच से पचीस, बहुत हुआ नीतीश।
चिराग पासवान को बताया ‘बड़ा भाई’
यात्रा के दौरान तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी चुटकी ली। उन्होंने चिराग को NDA की ओर से मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार बनाए जाने वाले पोस्टर का जिक्र करते हुए कहा”अगर चिराग की ऐसी महत्वाकांक्षा है तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए। लेकिन मुझे उनकी शादी न होने की चिंता ज्यादा है। मैं उनसे छोटा हूं, फिर भी दो बच्चों का पिता हूं। राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं और उनकी बारात में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।तेजस्वी की यह यात्रा RJD कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर रही है और हर पड़ाव पर भीड़ और नारेबाजी के जरिए यह साफ दिख रहा है कि उन्होंने जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश तेज कर दी है।