दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव: आज वोटिंग, 2.75 लाख छात्र चुनेंगे नया नेतृत्व

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। मतदान दो चरणों में होगा। सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मॉर्निंग क्लासेस के छात्र वोट डालेंगे, जबकि दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक इवनिंग क्लासेस के छात्र मतदान करेंगे। मतदान के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा जारी आईडी कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
कब आएगा नतीजा, कितने उम्मीदवार मैदान में?
वोटों की गिनती 19 सितंबर को होगी। इस बार चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। लगभग 2.75 लाख छात्र मतदाता अपने वोट से इनका भाग्य तय करेंगे।
अध्यक्ष पद: 9 उम्मीदवार
उपाध्यक्ष पद: 3 उम्मीदवार
सचिव पद: 4 उम्मीदवार
संयुक्त सचिव पद: 5 उम्मीदवार
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
यह चुनाव दिल्ली हाई कोर्ट की गाइडलाइन के तहत हो रहा है। पोस्टर, रैली, रोड शो और लाउडस्पीकर पर पूरी तरह प्रतिबंध है। विजय जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं होगी।पूरे कैंपस में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से 160 पुलिसकर्मी बॉडी-वॉर्न कैमरों से लैस रहेंगे। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी।
मुख्य उम्मीदवारों की सूची
अध्यक्ष पद:
जॉस्लिन नंदिता चौधरी (NSUI)
आर्यन मान (ABVP)
उपाध्यक्ष पद
राहुल झांसला (NSUI)
गोविंद तंवर (ABVP)
सचिव पद:
कबीर (NSUI)
कुणाल चौधरी (ABVP)
संयुक्त सचिव पद:
लवकुश भडाना (NSUI)
दीपिका झा (ABVP)