महोबा में वोटर लिस्ट का बड़ा गड़बड़झाला, एक ही मकान नंबर पर हजारों मतदाता दर्ज

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कुलपहाड़ तहसील की ग्राम पंचायत जैतपुर और पनवाड़ी में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान पता चला कि एक ही मकान नंबर पर हजारों मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इस खुलासे के बाद निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया।जैतपुर ग्राम पंचायत के मकान संख्या 803 में 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज पाए गए। वहीं, पनवाड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13, बजनापुरा में मकान नंबर 996 पर 243 मतदाता और मकान नंबर 997 पर 185 मतदाता दर्ज मिले। एक ही मकान नंबर पर इतने मतदाताओं के नाम होना स्थानीय निर्वाचन कर्मियों की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मामला उजागर होने के बाद अधिकारियों ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया। अधिकारियों के मुताबिक, यह गलती वर्ष 2021 में हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य* के दौरान हुई थी। अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर घरों के अलग-अलग मकान नंबर नहीं होते, ऐसे में कई बार त्रुटिवश एक ही मकान संख्या कई मतदाताओं को दे दी जाती है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है और इस तरह की गड़बड़ियों को सही कराया जा रहा है। बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच कर रहे हैं, नाम जोड़े और काटे जा रहे हैं। जल्द ही मतदाता सूची को सही कर अपडेट कर दिया जाएगा।अधिकारियों का कहना है कि इस गड़बड़ी की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदार लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।