Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में फिर बादल फटा, चमोली में तबाही, कई घर जमींदोज, लोग लापता

चमोली। उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में देर रात भारी बारिश के बाद बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ। कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं।चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और 7 लोग लापता हैं। राहत-बचाव दल ने अब तक 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

धुर्मा गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां कई वाहन, दुकानें और घर मलबे में समा गए। हादसे की जानकारी मिलते ही SDRF, NDRF और तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, गोपेश्वर ने भी घटना की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन से कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। लगातार खराब मौसम और तेज बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन लापता लोगों की तलाश जारी है।

इससे पहले मंगलवार को देहरादून और राज्य के कई हिस्सों में बादल फटने और मूसलाधार बारिश से भीषण तबाही हुई थी। उफनती नदियों ने कई इमारतें, सड़कें और पुल बहा दिए थे। उस आपदा में 6 लोगों की मौत हुई थी, 7 लोग लापता हो गए थे और 600 से ज्यादा लोग फंस गए थे।इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 20 घंटे के लिए उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में और वृद्धि की आशंका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close