Main Slideराष्ट्रीय

मेघालय में सियासी उथल-पुथल, आठ मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा

शिलांग। मेघालय की राजनीति में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में एकसाथ आठ मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया। इन खाली पदों को भरने के लिए नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। आज शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

किन-किन नेताओं ने छोड़ा पद?

इस्तीफा देने वालों में अलग-अलग दलों के नेता शामिल हैं:

एनपीपी: अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल

यूडीपी: पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला

एचएसपीडीपी: शकलियार वारजरी

बीजेपी: ए. एल. हेक

यह कदम कैबिनेट विस्तार से पहले उठाया गया है, ताकि नए नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सके। राज्य में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) की सरकार है। विधानसभा की कुल 60 सीटों में से गठबंधन के पास 51 सीटें हैं।

इसमें एनपीपी की 33, यूडीपी की 12, बीजेपी की 2, एचएसपीडीपी की 2 और अन्य दलों की 2 सीटें शामिल हैं। विपक्ष में तृणमूल कांग्रेस (AITC) के पास 5 और वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (VPP) के पास 4 सीटें हैं। संविधान के मुताबिक मंत्रिमंडल में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। आठ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब नए चेहरों की एंट्री तय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close