Main Slideखेल

भारत से हार के बाद अपने दामाद शाहीन अफरीदी पर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- मुझे उससे रन नहीं, विकेट चाहिए

नई दिल्ली। भारत से मिली हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी अपने ही दामाद शाहीन अफरीदी पर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे शाहीन से रन नहीं चाहिए। मुझे उससे विकेट चाहिए। मुझे उससे गेंदबाजी में परफॉर्मेंस चाहिए।

पाकिस्तान के समां टीवी पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा, “शुक्र है कि शाहीन ने कुछ रन कर दिए जिससे हमारी टीम 100 रन से आगे निकलते में सफल रही,लेकिन मुझे शाहीन से रन नहीं चाहिए, मुझे शाहीन से बॉलिंग चाहिए, मुझे सैम अयूब से बॉलिंग नहीं चाहिए, मुझे उससे रन चाहिए.शाहीन को समझना चाहिए कि उसकी भूमिका नई गेंद को स्विंग कराना और उनको पता होना चाहिए गेंद को आगे करके विकेट लेना है। उनको अपने गेम प्लान पर ध्यान देना चाहिए। अफरीदी ने कहा कि, “शाहीन को माइंड गेम खेलना चाहिए, वह शुरुआत में विकेट ले सकता है. मैं चाहूंगा कि वह अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को मैच जीताए।

बता दें भारत के खिलाफ मैच में शाहीन ने 16 गेंद पर 33 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान टीम 127 रन पर पहुंचने में सफल रही। वहीं, दूसरी ओर गेंदबाजी में शाहीन पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 2 ओवर में 23 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। अभिषेक ने शाहीन की पहली और दूसरी गेंद पर चौका और छक्का लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाज के होश उड़ा दिए थे। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close