Main Slideराजनीति

पूर्णिया में पीएम मोदी की रैली, मंच पर दिखे पप्पू यादव राजनीति में हलचल तेज

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल चुनावी रैलियों में पूरी ताक़त झोंक रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और हज़ारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसके बाद वे मंच से जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सबको चौंका दिया।

दरअसल, मंच पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के कान में कुछ कहते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि पप्पू यादव कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता माने जाते हैं और हाल ही में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के साथ “वोटर अधिकार यात्रा” में भी दिखाई दिए थे। वे अक्सर भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं।

यही वजह रही कि इस तस्वीर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। कयास लगाए जाने लगे कि क्या कांग्रेस आलाकमान या लालू परिवार से उनकी दूरी बढ़ गई है? कई बार उन्हें कांग्रेस के मंचों से दूर रखा गया है। हालांकि, पप्पू यादव खुद को कभी तेजस्वी यादव का ‘बड़ा भाई’ बताते हैं तो कभी कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता।

इस मिलन पर सफाई देते हुए पप्पू यादव ने कहा”मैं पूर्णिया का निर्दलीय सांसद हूँ। इस मंच पर मेरी मौजूदगी सिर्फ इसलिए थी क्योंकि यह मेरे संसदीय क्षेत्र का कार्यक्रम था। इसे किसी सियासी संकेत से न जोड़ा जाए।कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री जैसे गिरिराज सिंह, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close