अवैध सट्टेबाजी ऐप केस: सोनू सूद को ईडी का समन, ये क्रिकेटर्स भी जांच के घेरे में

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मुश्किल में घिर गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 1xBet से जुड़े अवैध सट्टेबाजी ऐप की जांच के सिलसिले में समन जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, ईडी इस समय अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। इस मामले में कई खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के नाम सामने आए हैं। सोनू सूद के अलावा उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती का नाम भी सूची में शामिल है।
क्रिकेटर भी जांच के दायरे में
ईडी की जांच सिर्फ फिल्मी सितारों तक सीमित नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी ने पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना से भी पूछताछ की है। इन हस्तियों पर प्रतिबंधित सट्टेबाजी साइटों के प्रचार से जुड़े सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि ये प्लेटफॉर्म “1xBat” और “1xBat Sporting Lines” जैसे अलग-अलग नामों से विज्ञापन चलाते थे। विज्ञापनों में क्यूआर कोड शामिल होते थे, जो सीधे सट्टेबाजी साइट्स पर ले जाते थे, जबकि यह भारतीय कानून का उल्लंघन है।
सोनू सूद हाल ही में एक्शन-कॉमेडी फिल्म माधा गज राजा में नजर आए थे। इससे पहले वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपने निर्देशन की पहली फिल्म फतेह में दिखाई दिए थे, जिसमें दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज भी मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म JioHotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। फिल्मों के अलावा सोनू सूद इन दिनों पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। हालांकि, 1xBet से जुड़े इस मामले में उनका नाम सामने आने के बाद ईडी की पूछताछ पर सभी की निगाहें टिकी हैं।