Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर: जैश कमांडर का बड़ा खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मौलाना मसूद अजहर का पूरा परिवार हुआ खत्म

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के वरिष्ठ आतंकी कमांडर मसूर इलियास कश्मीरी ने स्वीकार किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मौलाना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया। भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात इस अभियान की शुरुआत की थी और उसी समय यह दावा किया गया था कि बहावलपुर स्थित जैश के मुख्य अड्डे पर बड़ा नुकसान हुआ है।

कश्मीरी के अनुसार, बहावलपुर में हुए हमले में मसूद अजहर के परिवार के सदस्य “रेजा-रेजा होकर खत्म हो गए”। उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहता है कि “दिल्ली, काबुल और कंधार से लड़ते-लड़ते हमने सब कुछ खो दिया। 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर का परिवार भारतीय सेना ने तबाह कर दिया।”

भारतीय हमले में तबाह हुए आतंकी गढ़

इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुरीदके जैसे कुख्यात ठिकानों पर निशाना साधा। पाकिस्तान ने भी नौ ठिकाने तबाह होने की पुष्टि की है, जिनमें बहावलपुर स्थित जैश का हेडक्वार्टर भी शामिल था।

बहावलपुर का आतंकी मुख्यालय ध्वस्त

पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में मरकज सुब्हान अल्लाह नामक जगह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय थी। यह ठिकाना पाकिस्तान की सीमा के भीतर लगभग 100 किलोमीटर गहराई में था। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ हुआ कि भारतीय हमले में यह पूरा परिसर मलबे में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि इसी ठिकाने पर मसूद अजहर का परिवार रहता था।

इस हमले और जैश कमांडर की स्वीकारोक्ति से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की जमीन लंबे समय से आतंकियों की पनाहगाह बनी हुई है और भारत लगातार इसके सबूत देता आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close