Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गोरखपुर में 19 वर्षीय छात्र की हत्या, पशु तस्करों पर आरोप; इलाके में बवाल और आगजनी, CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने पथराव, आगजनी और जाम कर दिया। हालात काबू में करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह घायल हो गए। फिलहाल इलाके में PAC और कई थानों की फोर्स तैनात है।

कैसे हुई वारदात?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर गांव पहुंचे और मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता भी मौके पर पहुंचा और तस्करों के पीछे दौड़ा। तस्करों ने उसे पकड़कर जबरन डीसीएम वाहन में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को गांव से 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया।स्थानीय लोगों का दावा है कि दीपक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया, जबकि पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हुई है।

गुस्से में फूटा आक्रोश

छात्र का शव मिलते ही गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। भीड़ ने तस्करों की एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। हालांकि आरोपी दूसरी गाड़ी से भागने में कामयाब रहे। मंगलवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके निर्देश पर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है और हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close