उत्तराखंड में बारिश का कहर: लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही, लोगों की जान बचाने वाले वीडियो वायरल

देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देखकर साफ लगता है कि जिंदगी देने वाला भी भगवान है और जिंदगी बचाने वाला भी।
एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति घास के गुच्छों के सहारे तेज बहाव वाली नदी को पार कर अपनी जान बचाता है। वहीं, दूसरे वीडियो में एक आदमी पानी के बीच पोल पर चढ़कर खुद को बचाता दिख रहा है। कुछ देर शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को घर से केवल ज़रूरी काम के लिए निकलने की सलाह दी है और हमेशा सतर्क रहने को कहा है। चेतावनी में यह भी कहा गया है कि यदि किसी इलाके में लैंडस्लाइड या जलभराव की स्थिति बने तो लोग तुरंत चौकन्ने हो जाएं और आवश्यक सामग्री (खाद्य पदार्थ, दवाइयां और ज़रूरी सामान) अपने पास सुरक्षित रखें।